India made a great comeback in the third test match between India and England being played at Headingley ground. Batting on the third day, the host team was all out for 432 runs, after which England gave India a huge lead of 354 runs. Pujara, who has been battling poor form for a long time, is on 91 not out in this innings and Virat Kohli is on 45 not out. Now looking at the fourth day's play, former Indian batsman and current time commentator Aakash Chopra has predicted the fourth day of the game from his own experience.
हेडिंग्ले के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी की है। तीसरे दिन बैटिंग करने उतरी मेज़बान टीम 432 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद इंग्लंड ने भारत को 354 रनों की भारी बढ़त दी। काफी दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा इस पारी में नाबाद 91 रनों पर है और विराट कोहली नाबाद 45 रनों पर। अब चौथे दिन के खेल को देखते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और मौजूदा समय के कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपना अनुभव से खेल के चौथे दिन की भविष्वाणी की है।
#IndvsEng2021 #AakashChopra #IndvsEng3rdTest